मधुबनी, अगस्त 21 -- बिस्फी, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के चहुटा,नूरचक,बिस्फी,सिंगिया पूर्वी,सिंगिया पश्चिमी, तीसी नरसाम उत्तर,तीसी नरसाम दक्षिण,खैरी बांका उत्तर तथा खैरी बांका दक्षिण में राजस्व महा अभियान अन्तर्गत विशेष शिविर लगाया गया। चहुटा पंचायत भवन पर लगे शिविर में रजिस्टर-2में अंकित नौ सौ से अधिक भूधारियों को पर्चा दिया गया। इसके अलावे छूटे हुए जमाबंदी एवं त्रुटियों का ऑन लाइन के द्वारा ठीक करने का अभियान चलाया जा रहा है। प्रथम दिन चहुटा, बिस्फी, नूरचक, भटराघाट, खैरीबांका में बड़ी संख्या में रैयतों को पर्चा उपलब्ध कराया गया। शिविर के सफल संचालन में डाटा ऑपरेटर, कर्मचारी, पंचायत सेवक, आवास सहायक,विकास मित्र आदि कर्मियों की मदद ली जा रही है। पंचायत के मुखिया एवं जन प्रतिनिधि भी शिविर संचालन में हाथ बंटा रहे हैं। सीओ बिस्फी संतोष कुमार सिंह,...