बक्सर, अगस्त 16 -- पेज तीन की लीड के साथ ------ नावानगर। प्रखंड में शनिवार को राजस्व महाभियान की शुरुआत हो गई। अभियान के तहत एडीएम अरुण कुमार सिंह ने नावानगर पंचायत व वरीय अपार समाहर्ता आलोक नारायण वत्स ने अतिमी पंचायत में फॉर्मेट और आवेदन का वितरण कर इसकी शुरुआत की। इस दौरान नावानगर सीओ रानी कुमारी उपस्थित रही। सीओ ने बताया प्रखण्ड के सभी पंचायतों में आज से फॉरमेट और आवेदन का वितरण आरम्भ हो गया है। जो 20 अगस्त तक चलेगा। सीओ ने कहा कि राजस्व महा अभियान अंतर्गत डिजिटाईजड जमाबंदी में त्रुटियों के त्वरित निराकरण, छूटे हुए जमाबंदी को ऑनलाइन करने एवं उत्तराधिकार नामांतरण अथवा संयुक्त संपत्ति के बटवारे की स्थिति में नामांतरण की कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर सभी पंचायतों के लिए एक-एक टीम बनाई गई है। जो पंचायतों में शिविर लगाकर कार्यो का निष्पादन क...