हाजीपुर, अगस्त 31 -- सहदेई बुजुर्ग, संवाद सूत्र। राजस्व महाअभियान के तहत देसरी प्रखंड क्षेत्र के देसरी और गनियारी में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों ने अपना-अपना आवेदन त्रुटि सुधार हेतु जमा किया। इस संबंध में अंचलाधिकारी निशु कुमारी ने बतायी कि देसरी पैक्स के पास सामुदायिक भवन और गनियारी पुस्तकालय परीसर में राजस्व महाअभियान का शिविर लगाया गया। देसरी में 120 और गनियारी में 150 आवेदन प्राप्त हुआ। जफराबाद में 3 सितंबर और 11 सितंबर को, रसूलपुर हबीब के सभी राजस्व हल्का के लिए 4 सितंबर और 13 सितंबर, उफरौल में 2 सितंबर और 15 सितंबर,धर्मपुर राम राय के सभी राजस्व हल्का के लिए 8 सितंबर और 16 सितंबर,जहांगीरपुर शाम के सभी राजस्व हल्का के लिए 9 सितंबर और 17 सितंबर, देसरी में 6 सितंबर गनियारी में 29 सितंबर को शिविर लगाने के लिए तिथि निर्धारित...