हाजीपुर, सितम्बर 2 -- हाजीपुर। नि.सं. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देशानुसार भूमि विवाद के निवारण के लिए जिले के सभी 16 अंचलों में राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। 16अगस्त शुरू हुआ यह अभियान 20सितंबर तक चलेगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार लगभग 13,28,225 जमाबंदीधारियों के बीच जमाबंदी पर्चा वितरण किया गया। रैयत के नाम में सुधार, दाखिल-खारिज, छुटी हुई जमाबंदियों का ऑनलाईन प्रविष्टि आदि से संबंधित कार्य करायें जा रहें है। वैशाली जिला अंतर्गत विभाग द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में सभी अंचल स्तर पर पंचायतवार शिविर आयोजित कर रैयतधारियों से भूमि विवाद समस्याओं के निराकरण हेतु ऑन लाइन आवेदन पत्र प्राप्त किए जा रहें है। अबतक कुल त्रुटिपूर्ण 11992 जमाबंदी, 11992, छुटी हुई जमाबंदी के विरूद्ध कुल 920 तथा उत्तराधिकार एवं नामांतरण के विरूद्ध कुल ...