अररिया, सितम्बर 2 -- साप्ताहिक बैठक में डीएम ने की विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा संबंधित अधिकारियों को दिए कई तरह के दिशा-निर्देश अररिया, संवाददाता जिले में संचालित विकास और कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के लिए सोमवार को परमान सभागार में हुई बैठक में डीएम अनिल कुमार ने कई अहम निर्देश दिए। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक डीएम ने कहा कि संबंधित अधिकारी और कर्मी राजस्व महा अभियान को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। उन्होंने शत प्रतिशत जमाबंदी वितरण का कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिय। सभी सीओ को ये भी निर्देश दिया गया कि वे पंचायतों में निर्धारित दिवस पर शिविर का आयोजन कराना सुनिश्चित करें। शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों को ससमय आनलाईन करना भी सुनिश्चित करें। बैठक में सीडब्लूजेसी, एमजेसी, एपीए के लंबित...