पूर्णिया, अगस्त 19 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में किया गया। बैठक में राजस्व महा अभियान की समीक्षा, खेल क्लब के गठन की समीक्षा, जिला भू-अर्जन कार्यालय के कार्यों की समीक्षा, शिक्षा विभाग,पीएचईडी, विद्युत से संबंधित गतिविधियों की अद्यतन कार्य प्रगति एवं उपलब्धि की विभागवार विस्तृत समीक्षा की गयी। राजस्व महा अभियान की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि माइक्रो प्लान के अनुसार डोर टू डोर जाकर संबंधित रैयतों को जमाबंदी फॉर्म उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस राजस्व महा अभियान में यदि कोई भी संबंधित कर्मी अनुपस्थित पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को द...