औरंगाबाद, अगस्त 14 -- । मदनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुदेशीय भवन में बुधवार को राजस्व महा अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीओ मो. अकबर हुसैन ने की। सीओ ने जनप्रतिनिधियों, सरकारी कर्मियों और अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं को बताया कि 16 अगस्त से 17 सितंबर तक घर-घर जाकर एवं शिविर लगाकर प्रपत्रों का वितरण किया जाएगा। शिविरों में रैयतों से कागजातों के आधार पर परिमार्जन प्लस, नामांतरण, बंटवारा आदि के आवेदन लिए जाएंगे और उनका निष्पादन किया जाएगा। सभी आवश्यक प्रपत्र भरने के बाद रजिस्ट्रेशन कर उन्हें पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। बीडीओ डॉ अवतुल्य कुमार आर्य ने कहा कि राजस्व महा अभियान के तहत विशेष सर्वेक्षण व भूमि सुधार से संबंधित कैंप लगाए जा रहे हैं, जिसमें भूमि विवाद, बंटवारा और कागजातो...