गोपालगंज, नवम्बर 21 -- फुलवरिया, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को राजस्व महा अभियान के तहत विशेष भूमि सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता सीओ बीरबल वरुण कुमार ने की। शुरुआत में विशेष भूमि सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सोनू कुमार ने अब तक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए रैयतों द्वारा जमा किए गए प्रपत्रों, आवश्यक दस्तावेजों की स्कैनिंग और ऑनलाइन अपलोडिंग कार्य की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। सीओ बीरबल वरुण कुमार ने उपस्थित कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि सर्वेक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कर्मचारी निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करें। बैठक में कानूनगो अनुराग पासवान, भू-मापक अमीन रंजीत कुमार चौधरी, राजेश कुमार, अनिल ...