सीवान, सितम्बर 18 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। राजस्व महा अभियान के तहत मंगलवार को प्रखंड के चार पंचायतों में शिविर का आयोजन हुआ। इन शिविरों में जमाबंदी में सुधार के लिए आवेदन दाखिल किए गए। इसे लेकर इन शिविरों में दिनभर लोगों की भीड़ लगी रही। वहीं बहुत से रैयत कागजात के अभाव में हलकान नजर आए। जिनके पास पर्याप्त कागजात नहीं थे उन्हें वापस लौटना पड़ा। उनका आवेदन जमा नहीं हो पाया। कागजात जमा करने के लिए विभिन्न प्रदेशों में काम करने वाले लोग छुट्टी लेकर घर आए हुए हैं। वे कागजात जमा करने को लेकर हलकान नजर आए। खासकर खतियानी जमीन से जुड़े वंशजों को आवेदन जमा करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि, अधिकांश लोगों के पास खतियान उपलब्ध नहीं है। कई लोगों के कागजात जीर्ण - शीर्ण होने से पढ़े नहीं जा रहे हैं। लोग खतियान व दस्तावेज का न...