अररिया, सितम्बर 1 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि राजस्व महा अभियान के तहत जागीर पंचायत के राम जानकी मंदिर बीरवन में शिविर आयोजित की गई। शिविर में काफी संख्या में रैयत शामिल हुए। शिविर में सीओ आलोक कुमार व राजस्व अधिकारी मुकेश कुमार मंडल ने रैयतों को त्रुटि जमाबंदी पंजी, छूटे जमाबंदी, बंटवारा व उत्तराधिकारी को लेकर विस्तृत जानकारी दिये। अधूरे दस्तावेज लाने वाले रैयतों को अगले शिविर में सभी कागजात जमा करने के लिए कहा गया। सीओ ने बताया कि शिविर में 463 रैयातों ने आवेदन दिए हैं। शिविर में ही कार्यपालक सहायक के द्वारा सभी आवेदन को ऑनलाइन एंट्री किया किया जा रहा है। शिविर में कम्प्यूटर ऑपरेटर मुकेश कुमार पाण्डेय, मधु मंडल के अलावे कार्यपालक सहायक पंकज कुमार मंडल, कन्हैया कुमार पासवान, शुभम कुमार राय, राज वल्लभ पासवान, रवि कुमार, पप्पु कुमार राय,...