खगडि़या, अगस्त 18 -- चौथम। एक प्रतिनिधि राजस्व महा अभियान के तहत चौथम प्रखंड में शनिवार से जमाबंदी पंजी का प्रति का वितरण शुरू कर दिया गया। महा अभियान के पहले दिन एडीएम (पीजीआरओ) विमल कुमार सिंह एवं सदर एसडीओ धनंजय कुमार भी चौथम पंचायत एवं पश्चिमी बोरने पंचायत के कई रैयतों के घर-घर पहुंचकर जमाबंदी पंजी का प्रति का वितरण किया। सीओ रवि राज ने बताया कि अभियान की शुरुआत हो चुकी है। यह 20 सितंबर तक चलेगा। इसमें रैयतों को काफी सुविधा मिलेगी। मौके पर बीडीओ मो मिन्हाज अहमद सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...