हाजीपुर, अगस्त 20 -- चेहराकलां,संवाद सूत्र। भूमि सुधार की सफलता को लेकर चेहराकलां प्रखंड क्षेत्र में राजस्व महाअभियान शिविर आयोजित की जा रही है। ग्रामीण इलाकों में ही सबसे अधिक मामला भूमि विवाद से संबंधित है। जिससे निजात पाने के लिए सरकार द्वारा राजस्व महा-अभियान के तहत शिविर आयोजित कर कंप्यूटराइज जमाबंदी प्रपत्र घर-घर पहुंचाकर उसमें त्रुटि सुधार के लिए पहल की जा रही है। इस जागरूकता कार्यक्रम में सभी की सहभागिता आवश्यक है। कोई भी व्यक्ति भूमि से संबंधित जमाबंदी प्रपत्र में त्रुटि सुधार से वंचित नहीं रहे। इसके लिए कर्मचारी, पदाधिकारी शिविर में जाकर रैयतों के जानकारी बांट में लगे है। पंचायत सरकार भवन शाहपुर खुर्द में आयोजित राजस्व महा-अभियान शिविर में एसडीएम महुआ किशलय कुशवाहा पहुंचकर जायजा लिया। कहा कि ग्रामीण इलाकों में सबसे अधिक विवाद या...