भभुआ, अगस्त 11 -- सरकार के अपर सचिव ने विभिन्न विभाग के अफसरों संग की चर्चा भभुआ, कार्यालय संवाददाता। जिले में 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलनेवाले राजस्व महा-अभियान की तैयारी को लेकर सोमवार को समाहरणालय के सभागार में बैठक हुई। सरकार के अपर सचिव महेंद्र पाल ने इसकी समीक्षा की। ग्रामीण विकास विभाग, पंचायत राज विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के साथ अभियान की रूपरेखा, चरणबद्ध क्रियान्वयन योजना एवं जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बताया गया कि पूरे जिले में घर-घर जाकर जमाबंदी सुधार, छूटी हुई जमाबंदियों का ऑनलाइन करने, उत्तराधिकारी नामांतरण एवं बंटवारा नामांतरण के लिए आवेदन संकलन किया जाएगा। हर राजस्व कर्मी को अपने क्षेत्र में लंबित मामलों की अद्यतन सूची के साथ घर-घर पहुंचने की बात बताई गई। 19 अगस्त ...