मुजफ्फरपुर, सितम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। 16 अगस्त से शुरू हुए राजस्व महा अभियान के तहत संचालित शिविरों में भू-स्वामियों के बीच अब तक 15 लाख 53 हजार 946 जमाबंदी पंजी का वितरण किया गया है। हालांकि मुशहरी, बोचहां, सकरा सहित कई अंचलों में भू-स्वामियों ने जमाबंदी पंजी नहीं मिलने की शिकायत की है। इन अंचलों में जमाबंदी पंजी वितरण के कार्य में देरी हो रही है। इन अंचलों के भू-स्वामियों का कहना है कि जमाबंदी पंजी उपलब्ध नहीं कराए जाने से उन्हें अपनी जमीन की ऑनलाइन जमाबंदी की स्थिति की जानकारी नहीं मिल पा रही है। मुशहरी के सुनील शाही ने जमाबंदी पंजी नहीं मिलने की शिकायत वरीय पदाधिकारियों से की है। वहीं इस अंचल के कई किसानों ने शिकायत की है कि पंचायत भवन शिविर में राजस्व कर्मचारी नहीं पहुंच रहे हैं। जमाबंदी पंजी का वितरण निजी हाथों में सौंप दिया ग...