मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पिछले 16 अगस्त से चल रहे राजस्व महा अभियान के तहत पंचायतों में आयोजित कई शिविरों में राजस्व कर्मचारी ही नहीं पहुंच रहे हैं। इससे जमीन संबंधी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है। अंचलों की ओर से जारी रोस्टर के अनुसार शिविर की तिथि को जब भू-स्वामी पहुंचते हैं तो वहां राजस्व कर्मी नहीं मिलते हैं। सबसे अधिक शिकायतें मुशहरी, बोचहां व कांटी अंचलों से है। वहीं, मुखिया, वार्ड सदस्य व आंगनबाड़ी सेविका जमाबंदी पंजी बांट रही हैं। इससे कई जगहों पर विवाद और हंगामा की स्थिति बन जाती है। मुशहरी के राघोपुर निवासी सुनील शाही ने बताया कि पिछले दिनों सहबाजपुर पंचायत भवन में शिविर लगा था। यहां सहबाजपुर व शेखपुर के भू-स्वामियों के बीच जमाबंदी पंजी का वितरण होना था। राजस्व कर्मचारी शिविर में नहीं पह...