पूर्णिया, अगस्त 6 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के 'राजस्व महा-अभियान' की पूर्व तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को महानंदा सभागार पूर्णिया में आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा अपर समाहर्ता को प्रथम चरण को लेकर अंचल स्तरीय समन्वय समिति का गठन करने का निर्देश दिया गया। 07 अगस्त को सभी बीडीओ एवं डीपीआरओ एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्व महा अभियान को सफल बनाने के लिए कहा गया है। इसी प्रकार 08 अगस्त तक राजस्व महा अभियान का माइक्रो प्लान तैयार करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को 09 अगस्त को संबंधित कर्मियों को महाअभियान निमित्त प्रशिक्षण द...