मुजफ्फरपुर, सितम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। राजस्व महा अभियान शिविर में जमाबंदी पंजी नहीं मिलने वाले किसानों ने परिमार्जन प्लस पोर्टल पर अपनी जमीन के दस्तावेज को ऑनलाइन अपलोड किया। अब उनकी ऑनलाइन जमाबंदी पंजी परिमार्जन प्लस में उलझ कर रह गई है। जमीन के संबंध का पूरा ब्योरा नहीं देने व आधी-अधूरी जानकारी के कारण उनके ऑनलाइन आवेदन को संबंधित अंचलाधिकारी ने अस्थाई तौर पर निरस्त कर दिया है। उन्हें एक माह के अंदर जमीन का पूरा ब्योरा देने को कहा गया है। इसको लेकर किसान व अन्य भू-स्वामी परेशान हैं। वे राजस्व कर्मचारी से लेकर अंचल तक का चक्कर काट रहे हैं। राजस्व कर्मचारी के पास की जमाबंदी पंजी फटने के कारण उन्हें जमीन के प्लॉट संख्या का पता नहीं चल पा रहा है। बड़ी संख्या में भू-स्वामियों ने शिविर में नहीं लौटाया जमाबंदी पंजी 16 अगस्त से 20 सितंबर...