अररिया, सितम्बर 21 -- शनिवार को राजस्व महा अभियान का तीसरा चरण संपन्न त्रुटि सुधार और दाखिल खारिज आदि के लिए प्राप्त हुए करीब 18 प्रतिशत आवेदन निर्देशानुसार जल्द शुरू होगी ऑनलाइन और निष्पादन की प्रक्रिया अररिया, संवाददाता सूबे के अन्य जिलों की तरह अररिया में भी राजस्व महा अभियान का तीसरा चरण शनिवार को संपन्न हो गया। तीसरे चरण के दौरान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक मौजा और हल्का वार जमाबंदी पंजी और आवेदन के लिए निर्धारित प्रपत्र का वितरण किया गया। मिली जानकारी के अनुसार लगभग एक महीने से अधिक चले महा अभियान के दौरान लक्ष्य के विरुद्ध जिले में औसतन 92 प्रतिशत से अधिक जमाबंदी पंजी का वितरण किया गया। साथ ही इसी अवधि मौजा या हल्का वार शिविर लगा कर जमाबंदी सुधार और दाखिल खारिज आदि के लिए आवेदन भी प्राप्त किए गए। जिला राजस्व कार्यालय से मिली जानकारी क...