अररिया, अगस्त 25 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि बिहार सरकार राज्य में जमीन के कागजात में सुधार को लेकर राजस्व महा अभियान चला रहा है। राजस्व महा-अभियान के तहत रैयतों के बीच जमाबंदी पंजी सहित विभिन्न प्रकार के प्रपत्र वितरित कर रही है। जमाबंदी पंजी में रैयतों के नाम, खाता, खेसरा, रकबा आदि लिखा हुआ है। राजस्व महाअभियान 20 सितंबर तक चलेगा। वहीं 27 अगस्त से शिविर का आयोजन शुरु हो रहा है। सीओ आलोक कुमार ने बताया कि रैयतों के मुख्य रुप से चार तरह के जमीन संबंधित काम होंगे। इनमें पहला अगर ऑनलाइन चढ़ा किसी रैयत का नाम, खाता, खेसरा व रकबा गलत अंकित हो गया है तो प्रपत्र भर कर साक्ष्य के साथ शिविर में जमा करना है। दूसरा अगर रैयतों की जमीन ऑनलाइन चढ़ा नहीं है तो प्रपत्र भर कर केवला, रसीद आदि साक्ष्य के साथ शिविर में जमा करना है। वहीं तीसरा अगर रैयतों की ...