अररिया, सितम्बर 9 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि राजस्व महा अभियान के तहत सोमवार को कमलदाहा पंचायत भवन में शिविर आयोजित की गई। शिविर में काफी संख्या में रैयतों ने विभिन्न प्रकार के प्रपत्र भर कर जमा किए। इस दौरान सीओ आलोक कुमार व मुकेश कुमार ने रैयतों की समस्याएं सुनी और विस्तार से समझा कर प्रपत्र जमा करवाए। सीओ ने बताया कि राजस्व महाअभियान के तहत आयोजित शिविर का मुख्य उद्देश्य बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग रैयतों के जमीन के अभिलेख की अशुद्धियों में सुधार में तेजी लाना है। शिविर में रैयतों के द्वारा जमाबंदी पंजी में आवश्यक सुधार, छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन, उत्तराधिकारी नामांतरण व बंटवारा नामांतरण के लिए 714 आवेदन प्राप्त हुए हैं। मौके पर कम्प्यूटर ऑपरेटर मुकेश कुमार पाण्डेय, मधु मंडल के अलावे कार्यपालक सहायक पंकज कुमार मंडल, कन...