अररिया, सितम्बर 21 -- नरपतगंज, (ए.सं.) बिहार सरकार द्वारा आयोजित महाराजस्व महाशिविर में 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलाए गए शिविर में नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत सहित 26 पंचायत में कल 17971 आवेदन प्राप्त हुए। नरपतगंज सीओ रामउद्गार चौपाल ने बताया कि सभी पंचायत में सिविर लगाकर लोगों के आवेदन प्राप्त किए गए है। जिसकी मॉनिटरिंग खुद डीसीएलआर अमित कुमार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सोमवार से कर्मचारियों को प्रति नियुक्त कर ऑनलाइन सभी प्राप्त हुए आवेदन का निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजस्व महाअभियान शिविर के तहत पंचायत में विशेष शिविर लगाए गए ताकि रैयतों भूस्वामियों की जमाबंदी से जुड़ी समस्याओं का समाधान हो सके। इन शिविरों में आवेदन जमा करने, जमाबंदी की कॉपी लेने और ज़मीन के कागजातों में किसी भी गड़बड़ी को सुधारने की सुविधा शिविर म...