मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। लोहसरी एवं सरफुद्दीनपुर में बुधवार को राजस्व महाभियान शिविर का आयोजन किया गया। दोनों जगहों पर छह सौ आवेदन पड़े। सीओ विश्वजीत सिंह ने बताया कि शिविर में रैयतों को जमाबंदी उपलब्ध कराई गई। लोगों ने परिमार्जन और दाखिल-खारिज के लिए भी आवेदन दिए हैं। महाभियान 2 के तहत 15 सितंबर को उनसर एवं देवगण, 16 सितंबर को मैदापुर एवं भुताने, 17 सितंबर को बल्थीरसुलपुर एवं मंझौली 18 सितंबर को करणपुर दक्षिणी एवं आदिगोपालपुर एवं 19 सितंबर को कफेन चौधरी एवं झपहां में शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने रैयतों से अनुरोध किया है कि परिमार्जन एवं नामांतरण के लिए फॉर्म भरकर उसके साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर अपने मोबाइल के साथ आएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...