मधेपुरा, सितम्बर 1 -- ग्वालपाड़ा। डिजिटाइजेशन के दौरान की गई गड़बड़ी से भूस्वामियों को निजात दिलाने के लिए फिलहाल पूरे सूबे में राजस्व महाभियान जारी है। जमाबंदी में गड़बड़ी को दूर करने के लिए लोग चक्कर लगा रहे हैं। शिविर में लोगों से निर्धारित प्रपत्र के साथ जमीन का केवाला या खतियान और लगान रसीद की मांग की जा रही है। लेकिन विडंबना यह है कि बड़ी संख्या में लोग चाह कर भी जरूरी कागजात पेश नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे लोगों का कहना है कि वर्ष 2008 में कुसहा त्रासदी के दौरान कागजात नष्ट हो गया। त्रासदी से उबरने के बाद किसी तरह केवाला और खतियान की प्रति हासिल कर लिया। लेकिन लगान रसीद की नकल उपलब्ध नहीं हो पायी। अब जमीन संबंधी गड़बड़ी दूर करने के लिए उनसे केवाला या खतियान के साथ ही लगान रसीद की भी मांग की जा रही है। ऐसे में लोगों को यह डर सताने लगा है कि अगर...