बक्सर, अगस्त 1 -- पेज 4, रैयतों को भागदौड से मिलेगा छुटकारा 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक चलेगा अभियान सिमरी, एक प्रतिनिधि : विभाग पहुंचा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आगामी 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक राजस्व महाभियान चलाया जाएगा। राजस्व विभाग जमीन का त्रुटिरहित कागज़ात तैयार करने को लेकर अभियान चलाएगा। इससे रैयतों के बीच जमीन के कागज़ात दुरूस्त कराने के लिए भागदौड़ से छुटकारा मिलने की उम्मीद जगी है। राजस्व महाभियान के दौरान राजस्व कर्मी रैयतों के घर तक पहुंच किसी भी प्रकार की अशुद्धि होने पर दावा के पक्ष में कागज़ात इकठ्ठा करेंगे और अशुद्धि का सुधार करेंगे। रैयत का नाम, खाता, खेसरा, रकबा और लगान अशुद्धियों का सुधार किया जाएगा। वहीं, छूटे जमाबंदियों को ऑनलाइन भी रैयत आसानी से करा सकेंगे। अभियान चलाकर संयुक्त जमाबंदी को आपसी सहमति या रजिस्टर्ड बंट...