समस्तीपुर, अगस्त 18 -- कल्याणपुर। अंचल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न हल्का में राजस्व महा अभियान को लेकर जमाबंदी पत्रक कर्मियों के बीच वितरित किया गया। अंचल अधिकारी शशि रंजन ने बताया कि इस महा अभियान में ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि का सुधार, नाम, पिता का नाम, खाता, खेसरा और रकवा में त्रुटि सुधार का मौका मिला है। रैयत को जमाबंदी की गलतियों को सबूत के साथ शिविर में जमा करना होगा। इसलिए रैयत को जमाबंदी का प्रति भी उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि यह महा अभियान 20 सितंबर तक लगातार चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...