मोतिहारी, अगस्त 7 -- मोतिहारी। राजस्व व भूमि सुधार विभाग की ओर से 16 अगस्त से प्रारंभ हो रहे राजस्व महा-अभियान को लेकर डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में बुधवार को डॉ.राजेंद्र प्रसाद सभागार में जिलास्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा, डीडीसी डॉ.प्रदीप कुमार, जिला के सभी अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर, सभी अंचलों के सीओ एवं राजस्व पदाधिकारी के साथ-साथ प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का डीएम ने शुभारंभ किया । इस अवसर पर डीएम ने कहा कि राजस्व भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार की ओर से रेवेन्यू रिकॉर्ड की त्रुटियों को दूर करने के लिए राजस्व महा अभियान आगामी 16 अगस्त से जिले में प्रारंभ हो रहा है जो 20 सितंबर तक चलेगा...