बेगुसराय, अगस्त 17 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। बिहार सरकार द्वारा विगत 16 अगस्त से चलाए जा रहे राजस्व महाभियान के आलोक में जरूरतमंद लोगों को प्रपत्र उपलब्ध कराया जा रहा है। यह प्रपत्र अंचल कर्मियों व राजस्व कर्मचारियों की टीम द्वारा घर घर उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी ने बताया कि मृत पूर्वजों के नाम से जमाबंदी रहने व उसे बंशावली के आधार पर बंशजों के नाम से जमाबंदी क़ायम करने, पूर्वजों के नाम से संयुक्त जमाबंदी रहने की स्थिति में हिस्सेदारों की आपसी सहमति या न्यायालय के आदेश पर उनके बंशजों के सभी हिस्सेदारों के नाम से अलग अलग जमाबंदी क़ायम करने, जमाबंदी में अंकित त्रुटिपूर्ण खाता नं, खेसरा नं व रकबा में सुधार करवाने, छुटी हुई जमाबंदी को डिजिटल करवाने के लिए जरूरतमंद लोगों को अलग अलग प्रपत्र उपलब्...