सुपौल, अगस्त 25 -- सरायगढ़, निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के चांदपीपर पंचायत मे वष्णिु नारायण यादव के आवास पर रविवार को राजस्व महाअभियान की सफलता को लेकर जमीन के कागजात में सुधार को लेकर राजस्व विभाग पहुंचा आपके द्वारा के तहत 300 से अधिक फार्म का वितरण जमीन मालिको के बीच किया गया। सीओ धीरज कुमार ने कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा भूमि रिकॉर्ड की अशुद्धियां को सुधार करने के लिए समस्याओं जैसे ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बटवारा नामांतरण पारिवारिक हस्सिेदारी, गैर डिजिटल जमाबंदी को ऑनलाइन कराना आदि के समाधान को लेकर शिविर में आवेदन लिया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। की भूमि संबंधी विवादों को कम करना है। और आम जनता को राजस्व सेवाओं का लाभ आसानी से पहुंचाना है। इसका लक्ष्य है। राजस्व सेवाओं को पारद...