आरा, अगस्त 27 -- -कई लोगों को नहीं मिली अब तक जमाबंदी की प्रति, कैंप में क्या हो रहा, इसकी लोगों को जानकारी नहीं -जमाबंदी की प्रति मिली लेकिन अधिकतर में है त्रुटि, सुधार के लिए दिये जा रहे आवेदन की हो रही इंट्री आरा, एक संवाददाता। भोजपुर में राजस्व महाभियान के दौरान लोगों के घर-घर जाकर जमाबंदी पंजी की प्रति दी जा रही है और फिर रैयतों की ओर से त्रुटियों के सुधार को लग रहे कैंप में आवेदन दिये जा रहे हैं। वैसी पंचायतों में आवेदन क्यों दिया जा रहा है, गांव के अधिकतर लोगों को पता ही नहीं है। कैंप में अधिकतर लोग आवेदन करने की बजाय जानकारी लेने पहुंच रहे हैं। वहीं कैंप में पहुंच रहे लोगों का कहना है कि उनके घर अबतक जमाबंदी पहुंची ही नहीं है। वहीं कुछ लोगों को एक-दो प्लॉट की जमाबंदी तो मिली है, जबकि किसी के दस से अधिक प्लॉट हैं और उन प्लॉटों की ज...