बेगुसराय, सितम्बर 15 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। राजस्व विभाग के बैनर तले प्रखंड में चलाए जा रहे जमाबंदी सुधार अभियान के अंतर्गत सोमवार को गढ़पुरा अंचल के अंतर्गत दुनही पंचायत में विशेष शिविर में कुल 238 आवेदन दिया गया। शिविर का नेतृत्व गढ़पुरा के सीआई सुभाष सिंह ने किया। शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय रैयतों ने भाग लिया और वर्षों से लंबित अपने जमाबंदी से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन दिये। सीओ राजन कुमार ने बताया कि राजस्व विभाग को लगातार रैयतों की ओर से शिकायतें मिल रही थीं कि उनकी जमाबंदी में नाम, रकबा, खेसरा संख्या, या विरासत से जुड़े कई प्रकार की त्रुटियां मौजूद हैं। इन त्रुटियों के कारण उन्हें अपनी ज़मीन का दाखिल-खारिज कराने, बैंक से कृषि ऋण लेने या भूमि बिक्री आदि में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रख...