गया, सितम्बर 10 -- प्रखंड के मंझियावा पंचायत में बुधवार को राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन अंचलाधिकारी केशव किशोर की देखरेख में किया गया। शिविर में किसानों की जमीन से जुड़ी समस्याओं जैसे बटवारा नामा, ऑनलाइन जमाबंदी और उत्तराधिकारी संबंधी मामलों के समाधान के लिए आवेदन लिए गए। मौके पर डाटा एंट्री ऑपरेटर ने सभी आवेदनों की सूची बनाकर तुरंत डिजिटल पावती रसीद उपलब्ध कराई। शिविर में राजस्व कर्मचारी, अमीन और डाटा एंट्री ऑपरेटरों की सक्रिय भूमिका रही। राजस्व कर्मचारी नितेश कुमार ने बताया कि कुल 705 आवेदन पंजीकृत किए गए, जिनका शीघ्र निष्पादन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...