बांका, सितम्बर 20 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले में अब रैयतों व जमीन मालिकों को भूमि संबंधी सुधार के लिए कार्यालयों की दौड नहीं लगानी पडे इसके लिए हलकों में राजस्व महा अभियान के तहत शिविर आयोजित किए गए। गी। ये शिविर 16 अगस्त से 20 सितंबर तक लगाए गए हैं। इस अवधी में माइक्रोप्लान के मुताबिक प्रत्येक मौजा के रैयतों को दो सदस्यीय टीम घर-घर जाकर जमाबंदी पंजी प्रति और आवेदन प्रपत्र और पंपलेट उपलब्ध करा रहे हैं। इसके साथ ही विशेष राजस्व महा अभियान शिविर में रैयतों से आवेदन भी लिए जा रहे हैं। शिविर में अब तक 76 हजार आवेदन लिए गए हैं। जिसमें सबसे अधिक आवेदन जमाबंदी में सुधार के लिए आए हैं। शिविर में जमीन से जुडे चार तरह के आवेदन लिए जा रहे हैं। इसमें उत्तराधिकार नामांतरण, जमाबंदी ऑनलाइन करने, जमाबंदी में सुधार एवं बंटवारा नामांतरण शामिल हैं। अब तक...