औरंगाबाद, सितम्बर 2 -- दाउदनगर प्रखंड के चौरी, तरार और महावार गांव में राजस्व महाअभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। चौरी में लगे शिविर का निरीक्षण 20 सूत्री अध्यक्ष दीपक पटेल ने किया। उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनी और समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की यह पहल ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभकारी है। पहले जिन कार्यों के लिए लोगों को बार-बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था, अब उनका निपटारा गांव में ही हो रहा है। यह जनता को बड़ी सुविधा प्रदान करने वाली योजना है और सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगी। शिविर में विभिन्न सेवाओं का लाभ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उठाया। चौरी में उत्तराधिकार नामांतरण की संख्या पहले 4 थी, जो बढ़कर 46 हो गई। तरार में पहले 13 से बढ़कर 11...