किशनगंज, सितम्बर 3 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता राजस्व महाअभियान शिविर में रैयतों की भारी संख्या जमीन से जुड़े आनलाइन सुधार के लिए जुट रहे हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार को बहादुरगंज अंचल अंतर्गत झिलझिली पंचायत हल्का के पंचायत भवन रहमानगंज में प्रथम चरण के तहत दो दिवसीय राजस्व महाअभियान शिविर आयोजित किया गया। राजस्व महाअभियान शिविर में रैयतों की भारी भीड़ के कारण शिविर परिसर में भारी चहल-पहल देखा गया। अधिकांश जमीन रैयत एवं उनके परिजन घर-घर वितरित जमाबंदी पंजी पर्ची लेकर सुधार के लिए पहुंचे। अंचल अधिकारी बहादुरगंज आशीष कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व महाअभियान को लेकर सभी पंचायत से जुड़े हल्कों में दो चरणों में शिविर आयोजित करने का रोस्टर जारी कर दिया गया है। जिसके तहत मंगलवार को झिलझिली पंचायत हल्का में राजस्व महाअभियान शिविर आयोजित किया गया। स...