किशनगंज, अगस्त 31 -- पौआखाली! एक संवाददाता भूमि विवादों का निपटारा करने और आम रैयतों को जमीन से जुड़े दस्तावेजों को दुरुस्त करने की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर पंचायत कार्यालय पौआखाली में राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। यह शिविर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार पटना के आदेशानुसार पंचायत सरकार भवनों और सामुदायिक भवनों में लगाया गया। इन शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपने-अपने मामलों को दर्ज कराया। मौके पर मौजूद पौआखाली नगर पंचायत के कर्मचारी पवन कुमार ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट किया कि जमाबंदी, रैयत, रकबा, खाता, खेसरा या परिवार से अलग नाम दर्ज कराने जैसे मामलों में रैयत निर्धारित परपत्र भरकर शिविर में जमा करें। विभाग द्वारा सभी अभिलेखों की ...