बेगुसराय, सितम्बर 11 -- मंझौल। राजस्व महा अभियान के तहत गुरुवार को मंझौल चारों पंचायतों का शिविर शहीद मेजर मुकेश स्मृति भवन में आयोजित किया गया। शिविर में लोगों की भीड़ उमड़ती रही। शिविर के प्रभारी राजस्व कर्मचारी सह सीआई संजीत कुमार ने बताया कि कुल 7814 जमाबंदी फॉर्म में 6573 फार्म बंट चुका है। कैंप में गुरुवार तक बंटवारा का 14 फार्म, छूटी हुई जमाबंदी का 11 फार्म तथा जमाबंदी शुद्धिकरण का 429 फॉर्म जमा हो चुका है। अगले दिन शुक्रवार को भी राजस्व महाअभियान का शिविर शहीद मेजर मुकेश स्मृति भवन में ही आयोजित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...