मधुबनी, अगस्त 21 -- घोघरडीहा,निज संवाददाता। घोघरडीहा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बुधवार को राजस्व महाअभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का निरीक्षण सीओ शशांक सौरभ द्वारा किया गया। इस अवसर पर सीओ ने राजस्व कर्मचारियों को कई निर्देश भी दिए। जानकारी हो कि इन दिनों राजस्व अभियान के तहत डोर टू डोर पंजी टू के प्रति का वितरण किया जा रहा है। बुधवार को अमहि पंचायत के बनरझुला सामुदायिक भवन में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया । जहां आवेदन लिया गया। इधर, सीओ ने कहा की पारदर्शिता के साथ करने का निर्देश दिया गया है। कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान से भूमि विवाद का निपटारा स्वत: समाप्त हो जायेगा। यह अभियान 20 सितंबर तक पूरे प्रदेश में चलेगा। मौके पर हल्का कर्मचारी निशान्त चौहान, कार्यपालक सहाय...