मोतिहारी, अगस्त 9 -- मोतिहारी, हिप्र.। पताही प्रखंड सभागार में अंचल अधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व महा अभियान की सफलता को ले शुक्रवार को बैठक हुई। जिसमें पताही प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में डॉक्टर कुंदन, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण मोतिहारी भी उपस्थित थे। निदेशक श्री कुंदन ने कहा कि माइक्रो प्लान के तहत जिनको जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसका सही क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि राजस्व महा अभियान के तहत रैयत के जमीन संबंधी अभिलेखों में सुधार, उत्तराधिकारी नामांतरण, बटवारा नामांतरण आदि आवेदन पत्र संग्रहित करने हेतु राजस्व भूमि सुधार विभाग की ओर से 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक डोर टू डोर अभियान चलाया जाएगा। जिसके माध्यम से मूल रूप में वर्तमान में ऑनलाइन की गई जमाबंदियों की प्रति संबंधित रैयतों को ...