मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राजस्व महाअभियान में टोला सेवक और तालीमी मरकज शिक्षण सेवी भी लगेंगे। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इसके लिए निर्देश दिया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को इस संबंध में पत्र लिखा है। डीईओ अचंलाधिकारी को शिक्षण सेवियों की सूची उपलब्ध कराएंगे। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत घर-घर जाकर जमाबंदियों की प्रति वितरित कर रैयतों से जमाबंदियों में सुधार, छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन करने, उत्तराधिकारी नामांकन एवं आपसी बंटवारा के लिए आवेदन पत्र शिविर के माध्यम से प्राप्त करना है। अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि जमाबंदी वितरण के कार्य में स्थानीय कर्मियों एवं जन प्रतिनिधियों का सहयोग आवश्यक ...