पटना, अगस्त 10 -- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक राजस्व महाअभियान चलाएगा। अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से रविवार को राजस्व सर्वे प्रशिक्षण संस्थान, शास्त्रीनगर में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के संघ एवं अधिकारियों और कर्मचारियों के संघ के साथ बैठक हुई। इसमें विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि इस काम को सही तरीके से संपन्न कराने में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। वे लोगों को अभियान से अवगत कराने के साथ जमाबंदी प्रति और आवेदन प्रपत्र को पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि पदाधिकारी और कर्मी संघ की भूमिका मौजावार जमाबंदी की प्रति और आवेदन प्रपत्र पहुंचाने में महत्वपूर्ण रहेगी। अभियान में ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, अनुसूचित जाति जनजात...