छपरा, सितम्बर 1 -- दाउदपुर (मांझी)। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से सोमवार को बलेसरा पंचायत अंतर्गत कोहड़ा में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन में राजस्व महाअभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान पंचायत के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। अत्यधिक भीड़ के कारण शुरूआत में कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल रहा, हालांकि बाद में व्यवस्था बहाल हो गई। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जमीन की जमाबंदी से जुड़ी त्रुटियों को सुधारने के लिए विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रपत्र भरकर जमा किए। वहीं कई लोग जानकारी के अभाव में फार्म नहीं भर सके और पूछताछ करते दिखे। मौके पर मौजूद राजस्व कर्मियों ने उन्हें आवश्यक जानकारी दी तथा अगली तिथि पर फार्म भरकर जमा करने की सलाह दी। शिविर में मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुशवाहा, सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार राय, रा...