भागलपुर, जनवरी 25 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। राजस्व महाअभियान में जमा करीब 46 लाख परिमार्जन और दाखिल-खारिज के आवेदनों की जांचोपरांत सुनवाई के लिए फिर से 26 जनवरी से अभियान शुरू किया जाएगा। यह अभियान युद्धस्तर पर 31 मार्च तक चलेगा। ये आवेदन 16 अगस्त से 20 सितंबर तक विभिन्न माध्यमों से विभाग को मिले थे। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने तमाम आवेदनों की जांच के बाद जिलों को निष्पादन करने का निर्देश दिया है। राजस्व व भूमि सुधार विभाग ने प्रमंडलीय आयुक्त को इसके पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी दी है। उप मुख्यमंत्री सह विभागीय मंत्री विजय कुमार सिन्हा के भागलपुर कार्यक्रम में आये 2700 से अधिक आवेदनों का निष्पादन भी इसी अभियान के दौरान किया जाएगा। अभियान के दौरान सीएम की समृद्धि यात्रा में आने वाले आवेदनों का निष्पादन भी किया जाएगा। विभाग ने फिर से अभिय...