बिहारशरीफ, अगस्त 10 -- राजस्व महा अभियान में अमीन व कानूनगो नहीं करेंगे काम 5 मांगों के लेकर 11 से 14 तक काली पट्टी लगाकर करेंगे विरोध प्रदर्शन 16 से जाएंगे बेमियादी धरना पर, करेंगे सत्याग्रह बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिला में 16 अगस्त से राजस्व महा अभियान शुरू होने वाला है। इसमें भूस्वामियों की जमीन से संबंधत त्रुटियों को ठीक किया जाएगा। दाखिलखारिज से लेकर अन्य सुधार का काम होगा। लेकिन, इसमें विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी एवं अभियंता संघ से जुड़े अमीन, कानूनगो, शिविर प्रभारी समेत अन्य कर्मी काम नहीं करेंगे। समय विस्तार, समायोजन, ईएसआईसी कार्ड समेत पांच मांगों के लेकर 11 से 14 अगस्त तक काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। अगर मांगें नहीं मानी गयी, तो 16 अगस्त से वे बेमियादी धरना देंगे। अपने हक के लिए सत्याग्रह करेंगे। संघ के प्रदेश अध्यक...