मोतिहारी, सितम्बर 21 -- मोतिहारी, हिप्र.। राजस्व महाअभियान के अंतिम दिन जमाबंदी पंजी की प्रति जमा कराने को लेकर लोगों की भारी भीड़ रही। शहर के लुअथहां विद्यालय में पंजी की प्रति जमा करने के लिये कैंप लगाये गये थे। वहां पांच काउंटर बनाये गये थे। उसके बावजूद लोगों की भीड़ नहीं छंट रही थी। प्रति जमा करने वाले कर्मी बता रहे थे कि सरवर डाउन चल रहा है। इसको लेकर लोग घंटों अपनी बारी का इंतजार करते रहे। इस तरह की भीड़ वहां चार दिनों से चल रहा था। भीड़ को देख कई लोग वापस लौट जा रहे थे। काम तेजी से नहीं होने से लोगों ने नराजगी भी थी। कितने लेाग अपनी जमाबंदी पंजी की प्रति जमा कराएं इसका डाटा अपडेट नहीं हो सका। देर शाम तक अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक मशक्कत करते रहे। जिले में प्रिंटेड जमाबंदी की संख्या 1730582 है। पन्द्रह सितम्बर तक 1360776 जमाबंदी पं...