समस्तीपुर, अगस्त 12 -- सिंघिया अंचल क्षेत्र में राजस्व महाअभियान की सफलता व उसके प्रचार प्रसार के लिए सोमवार को प्रचार वाहन को सीओ कुमारी सरिता रानी ने रवाना किया। सीओ ने बताया कि राजस्व महाअभियान का मुख्य उद्देश्य जमीन से संबंधित जो भी त्रुटि है उसमें सुधार किया जाना है। खासकर जमाबंदियों में सुधार, बंटवारा नामांतरण, उत्तराधिकार नामांतरण और छूटी जमाबंदी को ऑनलाइन किया जाएगा। इस अभियान के तहत राजस्व कर्मी द्वारा पंचायत स्थित राजस्व गांव में शिविर लगाकर भूमि संबंधित कागजात के अशुद्धियों का सुधार किया जाना है। यह अभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा। महाअभियान को लेकर माइक्रो प्लान तैयार: अभियान के सफल आयोजन को लेकर अंचल कार्यालय ने माइक्रोप्लान तैयार किया है। इसमें अंचल क्षेत्र के सभी 45 राजस्व ग्रामों में शिविर के लिये स्थान व समय निर्धार...