पूर्णिया, अगस्त 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया जिले में 16 अगस्त से ग्रामीण एवं शहरी इलाके में प्रशासन का राजस्व महा अभियान काफी तेज हो गया है। पिछले चार दिनों के दौरान 2 लाख 70 हजार 277 जमाबंदी पंजी वितरित किया जा चुका है। यह कार्यक्रम 20 सितंबर तक चलेगा और कुल 15 लाख 4 हजार 383 जमाबंदी वितरण किया जाना है। इसके लिए प्रशासन ने अंचलवार और मौजावार टीम गठित कर काम तेज कर दिया है। प्रत्येक राजस्व ग्राम के राजस्व कर्मचारी को इसकी जवाबदेही दी गई है और जिला मुख्यालय से मॉनिटरिंग की जा रही है। जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम जमाबंदी में सुधार के लिए कंफर्मेशन है। अपर समाहर्ता रवि राकेश ने बताया कि जिले के 14 अंचलों में अलग-अलग तिथि निर्धारित कर काम करवाया जा रहा है। जिन लोगों को जमाबंदी पंजी की प्रतिलिपि दी जा रही है उनसे भूल सुधा...