बिहारशरीफ, अगस्त 11 -- सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न गांवों का सीओ समीना खातून ने दौरा किया। गांवों में जाकर लोगों को राजस्व महाअभियान की जानकारी दी। भूस्वामियों को जमाबंदी, दाखिलखारिज व नामांतरण के बारे में बताया। सीओ ने कहा कि इसके लिए गांवों में चरणबद्ध तरीके से 16 अगस्त से शिविर लगाए जाएंगे। वहां जमाबंदी में त्रुटियों के सुधार से लेकर नामांतरण व दाखिलखारिज के लिए लिए आवेदन लिए जाएंगे। उसकी जांच कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इस बार जमीन संबंधी सुधार के लिए विभाग लोगों के द्वार जा रहा है। उन्होंने लोगों से इस शिविर में आकर इसका लाभ लेने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...