सीवान, अगस्त 14 -- सिसवन। प्रखंड के अंबेडकर सभागार में बुधवार को सीओ ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। सीओ पंकज कुमार ने राजस्व महा अभियान को सफल बनाने के लिए अपील किया। बैठक में सीओ ने कहा कि सरकार के द्वारा लोगों के जमीन की त्रुटि को सुधार के लिए यह महा अभियान चलाया जा रहा है। ताकि उनके जमीन संबंधित समस्याओं का निपटारा उनके दरवाजे पर हो सके। सीओ ने कहा कि 16 अगस्त से राजस्व महाअभियान के तहत गठित टीम प्रत्येक हल्का में घर-घर जाएगी। बैठक में प्रखण्ड प्रमुख धर्मेंद्र साह समेत दर्जनों प्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...