सहरसा, अगस्त 25 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार के निर्देश पर 16 अगस्त से 20 सितम्बर 2025 तक पूरे राज्य में राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को पंचायत स्तर पर सफल बनाने के लिए सभी पंचायत भवन में जवाबंदी पर्ची का वितरण किया जा रहा है। अल्फाबेट के अनुसार रैयत के लिए इंडेक्स बनाया गया है। रैयत अपना नाम के पहला अक्षर हिंदी में इंडेक्स में खोजकर राजस्व कर्मचारी से जमाबंदी पर्ची ले सकते है। इसको लेकर रविवार को भी सिमरी बख्तियारपुर अंचल कार्यालय खुला रहा। अंचलाधिकारी शुभम वर्मा एवं राजस्व कर्मचारी सतीश कुमार खुद लोगो को जमाबंदी पर्ची देने में मदद कर रहे थे। इनके लिए अलग से कर्मी को भी लगाया गया था। सभी को जमाबंदी पर्ची लेने के बाद रजिस्टर पर दस्तखत करना होता है। रविवार को अंचल कार्यालय सिमरी बख्त...