भागलपुर, अगस्त 25 -- गोराडीह प्रखंड के मोहनपुर पंचायत में रविवार को राजस्व महाअभियान को लेकर शिविर लगाया गया। यह शिविर प्राथमिक विद्यालय भोजपुर में आयोजित हुआ। जिसमें जमीन संबंधी मामलों में सुधार को लेकर फॉर्म जमा लिया गया। फॉर्म के साथ भूमि संबंधी दस्तावेजों को भी लगाया गया। इस अभियान के तहत विशेष रूप से पंचायत के सभी हल्कावार अलग-अलग टेबल लगाया गया था। जिसमें जमाबंदी त्रुटि सुधार, उत्तराधिकारी नामांतरण, बंटवारा नामांतरण तथा छूटी हुई जमाबंदियों के डिजिटाइजेशन संबंधी कार्यो का निष्पादन किया गया। मौके पर राजस्व कर्मचारी विवेक कुमार, कार्यपालक सहायक सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...